देहरादून से शताब्दी और मसूरी एक्सप्रेस के संचालन को रेलवे की हरी झंडी

0
192

देहरादून। देहरादून से नई दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए यह खबर और राहत देने वाली है। त्योहारों के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने देहरादून से नई दिल्ली के बीच संचालित होने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस के साथ ही देहरादून से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली मसूरी एक्सप्रेस के संचालन को हरी झंडी दे दी है।

हालांकि ट्रेनों का संचालन कब से किया जाएगा। इसके बारे में रेलवे बोर्ड ने अभी तिथि का निर्धारण नहीं किया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ट्रेनों के संचालन की तिथि भी निर्धारित कर दी जाएगी।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते देहरादून से विभिन्न शहरों को संचालित होने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन 22 मार्च के बाद से ही बंद है। इसके बाद केंद्र सरकार की ओर से लागू किए अनलॉक में रेलवे बोर्ड ने देहरादून से नई दिल्ली और देहरादून से काठगोदाम के बीच संचालित होने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस व देहरादून से कोटा के बीच संचालित होने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को मंजूरी दी थी।

जनशताब्दी और नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा
फिलहाल रेलवे स्टेशन से जनशताब्दी एक्सप्रेस व नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक (परिचालन) सीताराम शंकर ने बताया कि फिलहाल रेलवे बोर्ड की ओर से देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस व मसूरी एक्सप्रेस के संचालन को हरी झंडी दे दी गई है।

ट्रेनों का संचालन कब से किया जाएगा, इस संबंध में अलग से आदेश जारी किया जाएगा। उनका कहना है कि छठ पूजा, दुर्गा पूजा और दीपावली जैसे पर्वों पर अतिरिक्त ट्रेनें संचालित की जा सकती हैं। 

इन पर्वों पर ट्रेनों के संचालन को लेकर पूर्वा सांस्कृतिक मंच और बिहारी महासभा जैसे संगठनों के पदाधिकारी पहले ही मांग उठा चुके हैं। इन संगठनों का कहना है कि पर्वों पर देहरादून से यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाए। 

LEAVE A REPLY