देहरादून से श्रीनगर की उड़ान पर एक अप्रैल से लगा ब्रेक, भुवनेश्वर के लिए की जा रही संचालित

0
45

बीते छह फरवरी से देहरादून से श्रीनगर के लिए सप्ताह में तीन दिन उड़ान भर रही विमानन कंपनी इंडिगो की फ्लाइट पर एक अप्रैल से फिलहाल ब्रेक लग गया है। जबकि कंपनी की भुवनेश्वर वाली फ्लाइट अपने शेड्यूल के हिसाब से उड़ान भर रही है।

विमानन कंपनी इंडिगो ने छह फरवरी से भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर के लिए अपनी फ्लाइट को शुरू किया था। यह फ्लाइट सप्ताह में सिर्फ मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को उड़ान भरती थी। यह पहला मौका था जब इंडिगो की उड़ान एक दिन में एक ही फ्लाइट से देहरादून से दो शहरों को सीधे जोड़ रही थी।

लेकिन कंपनी ने समर शेड्यूल में इस उड़ान को फिलहाल श्रीनगर के लिए बंद कर दिया है। जबकि देहरादून-भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट उड़ान भर रही है। एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि इस उड़ान को सिर्फ विंटर शेड्यूल के लिए शुरू किया गया था। फिलहाल समर शेड्यूल में इस उड़ान को बंद कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY