देहरादून। थाना सहसपुर पुलिस ने दर्रारीट चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान दो ट्रक चालकों को 21 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की। आरोपित ज्यादा पैसे कमाने के लालच में मादक पदार्थों के धंधे से जुड़े।
उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित दर्रारीट चेक पोस्ट पर धर्मावाला चैकी की पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने बाइक सवार दो ट्रक चालकों को शक के आधार पर रोका। तलाशी में आरोपितों के पास से स्मैक बरामद की गई।
चैकी इंचार्ज धर्मावाला अर्जुन सिंह गुसाईं ने दोनों आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान अब्दुल जब्बार निवासी निकट बड़ी मस्जिद जमनपुर सेलाकुई व गुलशेर निवासी रामपुर सहसपुर के रूप में बताई।
आरोपित अब्दुल जब्बार के पास से साढ़े छह सौ ग्राम व गुलशेर के पास से साढ़े पांच सौ ग्राम स्मैक बरामद की गई। कोतवाल सहसपुर राजीव रौथान के अनुसार आरोपितों ने बताया कि वे अधिक पैसे कमाने के लालच में मिर्जापुर सहारनपुर से सस्ते दाम पर स्मैक खरीदकर सेलाकुई में छात्रों को व श्रमिकों को महंगे दामों पर बेचते हैं।