देहरादून। उत्तराखंड में अगले 48 घंटे मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम राहत देगा। हालांकि, इसके बाद 29 और 30 जनवरी को भारी बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। उधर, मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और देहरादून में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।
मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह तक मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश का नजारा देखने को मिला। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक लोहाघाट में 5.5 मिलीमीटर, कालागढ़ में पांच मिलीमीटर, जानकी चट्टी में 4.5 मिलीमीटर, चंपावत में 3.5 मिलीमीटर, चोरगलिया में 3.5 मिलीमीटर, कोटद्वार में 2.5 मिलीमीटर और राजधानी दून में दो मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
इसके अलावा केदारनाथ और बदरीनाथ में बारिश के साथ ही बर्फबारी हुई। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ बृहस्पतिवार और शुक्रवार को कम सक्रिय रहेगा।