दो भाई समेत चार लोगों ने प्रेमनगर में जमीन के नाम पर एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये हड़प लिए। प्रेमनगर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। तिलवाड़ी विकासनगर के यशवंत सिंह पुत्र धुम्मन सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वे घर बनाने के लिए प्रेमनगर में जमीन खरीदना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने अब्दुल कादिर और रूहुल अमीन दोनों निवासी-राम जीवननगर चिल्काना रोड़ सहारनपुर यूपी से संपर्क किया। दोनों प्रेमनगर में मैसर्स फाइल डेवलपर्स एंड रियलेटर्स के नाम से जमीन खरीदते-बेचते हैं।
दोनों ने यशवंत को आरकेडियाग्रांट प्रेमनगर में जमीन दिखाई। इसे विजय चौधरी और विवेक चौधरी पुत्र स्वर्गीय गजराम सिंह निवासी राज मार्केट वसंत विहार देहरादून की बताई गई थी। 27 जनवरी 2020 को यशवंत की पुत्रवधू अनुपमा नेगी पत्नी विकास नेगी के पक्ष में इन आरोपियों ने 10 लाख रुपये लेकर बेनामा कराया। लेकिन, आरोप है कि जब दाखिल खारिज और नामांतरण के लिए अर्जी दी गई तो आरोपियों की ओर से आपत्ति दर्ज करा दी गई। थाना प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।
बैंक कर्मचारी बताकर महिला ने ठगे 1.47 लाख रुपये
एसबीआई क्रेडिट बैंक की महिला कर्मचारी बन साइबर ठग ने एक व्यक्ति से 1.47 लाख रुपये ठग लिए। प्रेमनगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, चंद्रपाल सिंह प्रजापति पुत्र रामजीलाल निवासी नंदा की चौकी पौंधा रोड ने बताया कि 28 अक्तूबर को उन्हें एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को एसबीआई क्रेडिट बैंक की कर्मचारी बताया।
महिला ने बताया कि क्रेडिट कार्ड की सेवाओं के लिए वार्षिक शुल्क 1500 रुपये है। पीड़ित ने कार्ड अपडेट कराने और बाकी सेवाएं हटाने का आग्रह किया। महिला के पास क्रेडिट कार्ड की सभी जानकारियां थी। चंद्रपाल झांसे में आ गए और ओटीपी बताते ही उनके खाते से 1.47 लाख रुपये कट गए।