दो सौ पेटी देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

0
230

देहरादून। सहसपुर थाने की पुलिस ने एक्सचेंज रोड पर एक मकान से दो सौ पेटी देशी शराब बरामद की है। इस दौरान शराब तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।

लॉकडाउन में शराब व अन्य मादक पदाथरे की तस्करी काफी बढ़ गई है। इसे देखते हुए पुलिस भी लगातार मुहिम चला रही है। विकासनगर क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी के कई मामले मिले। इनमें शामिल तस्करों को पकड़कर पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है।

एएसपी विशाखा अशोक को मुखबिर ने सूचना दी कि सहसपुर में एक्सचेंज वाली गली में एक मकान में भारी मात्र में शराब रखी है। मुखबिर की सूचना पर एसएसआइ रवुमद्र नेगी व दरोगा कुलदीप पंत ने टीम के साथ दबिश दी। मुखबिर की सटीक जानकारी के आधार पर पुलिस उसी मकान पर छापा मारा जहां शराब रखी गई गई थी।

मकान से राजकुमार निवासी एक्सचेन्ज वाली गली को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने घर के अंदर रखी कई पेटी शराब बरामद करा दी। पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि आजकल शराब की दुकानें बन्द हैं, उसने यह शराब लॉकडाउन से पहले खरीदी थी। लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानें बंद होने का फायदा उठाते हुए वह उसे ऊंचे दामों पर बेचने व तस्करी करने के फिराक में था, लेकिन पुलिस की लगातार चेकिंग के चलते बेच नहीं पाया।

पुलिस ने राजकुमार के मकान से 9600 पव्वे देशी शराब जाफरान के बरामद कर आरोपित राजकुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। एएसपी विशाखा अशोक भदाणो के अनुसार आरोपित का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।/

LEAVE A REPLY