देहरादून। उत्तराखंड में पांच दिन बाद दो और जमाती कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 37 हो गई है। दोनों हरिद्वार जिले के हैं। एक संक्रमित लक्सर क्षेत्र के बहादरपुर और दूसरा भगवान के मानकपुर माजरा से है। दोनों को गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों क्षेत्रों को सील भी कर दिया है। वहीं आज एक भी कोरोना संक्रमित नही आया।
बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर लोगों के जीवन में खासी फरक पड़ा है। साथ ही असमर्थ लोगों के खानपान की सम्स्याएं उत्पन्न हुई है। जिसके तहत सीएम राहत कोष का निर्माण किया गया। जहां पर अपनी इच्छा से कई लोग गरीब लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। वहीं मदद को आगे आए द युनिसन ग्रुप के शैक्षणिक संस्थानों ने सीएम राहत कोष में कुल 21 लाख रूपये की धनराशि का चेक दिया है। जिसमें से डीआईटी विश्वविद्यालय ने 11 लाख रूपये, आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय और युनिसन वल्र्ड स्कूल ने 5-5 लाख रूपये के चेक दिए हैं। चेक संस्थापक सदस्यों अमित अग्रवाल और अनुज अग्रवाल द्वारा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपे। यूनिसन ग्रुप द्वारा जरूरतमंदों को राशन के पैकेट, हैंड सैनिटाइजर, डिटोल जैसी आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई। साथ ही ब्रùकमल प्रोजेक्ट की ओर से दीपक राजपूत ने 1 लाख 58 हजार रूपये का चेक सीएम राहत कोष में दिया।
व्हीं ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं के पति हेतराम ममगाईं ने एक लाख और उनके पुत्र हिमांशु ममगाईं ने 50 हजार रूपये का चेक सीएम राहत कोष में दिया।
नैनीताल बैंक लिमिटेड ने काॅर्पोरेक समाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) को 11 लाख रूपये का चेका दिया ।