धनगढ़ी व पनोद नाले पर बनने वाले पुल का शिलान्यास चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी से कराया जाएगा

0
202

रामनगर। पहाड़ को मैदान से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर धनगढ़ी व पनोद नाले पर बनने वाले पुल का शिलान्यास बेहद सादगी से होगा। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से पुल निर्माण कार्य का उद्घाटन किया जाएगा। 240 मीटर लंबे इस पुल की कार्य अवधि दो साल रखी गई है। राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी इसका शिलान्यास एक कर्मचारी से कराएंगे। नेशनल हाईवे के अनुरोध के बावजूद बलूनी ने खुद शिलान्यास करने से मना कर दिया।

बता दें कि हर बरसात में धनगढ़ी क्षेत्र में जंगल का पानी तेज बहाव के रूप में हाइवे पर आ जाता है। इस बहाव को पार करते समय कई लोगों की जान चली गई है तो कई बमुश्किल बच पाए। तेज बहाव यातायात में बाधक बन जाता है। इसे देखते हुए राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री को पुल बनाने का प्रस्ताव दिया था। राष्ट्रीय राजमार्ग ने पुल बनाने को हरी झंडी दे दी है। 13 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास आठ नवंबर को होगा।

बलूनी के रामनगर के प्रतिनिधि मदन जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा बलूनी को निर्माण स्थल पर स्वयं ना आने की स्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर शिलान्यास करने की कार्रवाई का अनुरोध किया था। इस पर बलूनी ने शिलान्यास करने से मना कर दिया। बलूनी ने कहा कि वह शिलान्यास के बजाय विकास कार्य को धरातल पर उतारने पर विश्वास करते है। लिहाजा उनकी जगह धनगढ़ी पुल का शिलान्यास किसी वरिष्ठ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से कराया जाए। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि धनगढ़ी पुल की लंबाई डेढ़ सौ मीटर है।उसकी लागत 9 करोड़ है। पनोद पर बनने वाले 90 मीटर पुल की कीमत 70 करोड़ है।

LEAVE A REPLY