धनसिंह रावत स्कूली समस्याओं के समाधान को लेकर की बैठक

0
169

 

देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज जूनियर शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, और बेसिक शिक्षा की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विद्यालयों के लिए पुस्तकालयों, साफ सफाई और भवनों के रख रखाव समेत अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में आधी अधूरी जानकारी देने को लेकर मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई।

मीडिया से बात करते हुए मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि 2020 तक पूरे प्रदेश में हर स्कूल में पानी, फर्नीचर, शौचालय, कंप्यूटर एवं स्मार्ट क्लास की सुविध दी जायेगी साथ ही अध्यापकों की कमी वाले स्कूल में स्मार्ट क्लास, ई-लर्निंग और वर्चुअल क्लास की सुविधा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में बीरोंखाल कें चोपताखाल और थैलीसैंण के कुठसाल में नवीन इण्टर कॉलेज निर्माण किया जायेगा। इसके लिए संबन्धित प्रस्ताव शासन में भेजने का निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY