धरनास्थल से जबरन हटाने के मामले पर प्रदर्शनकारियों ने मुख्य न्यायाधीश से लगाई गुहार

0
215

देहरादून। परेड ग्राउंड स्थित धरनास्थल से जबरन हटाने और सहस्रधारा रोड पर गंदगी भरी जगह को आवंटित किए जाने को लेकर गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान के कार्यकर्ताओं ने नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मौजूदा समय कोरोना को लेकर जो स्थितियां बन रही हैं, उससे नवीन धरनास्थल पर लोगों की जान खतरे में पड़ जाएगी। 

कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें दस मार्च की रात में जबरन हटा दिया गया। भारी पुलिस बल ने धरनास्थल पर जेसीबी चलाई और तंबुओं को तोड़ दिया। नवीन धरनास्थल एक आवासीय कॉलोनी केभीतर स्थित है। उसके एक भाग पर बड़ा नाला बह रहा है और उस मैदान के इर्द-गिर्द बसे लोगों द्वारा वहां खुले में शौच करते देखा जा सकता है। बारिश में यहां के गड्ढे तालाब का रूप ले लेते हैं। यहां मूलभूत सुविधाओं जैसे की पीने का साफ पानी, शौचालय, जल निकासी आदि का कोई भी इंतजाम नहीं है। 

इसका संज्ञान में लेते हुए धरनास्थल शहर में आवंटित किया जाए। वहीं, गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान का धरना 546वें दिन भी जारी रहा। जिसमें में मनोज ध्यानी, विजय सिंह रावत, रविन्द्र कुमार प्रधान, मदन सिंह भंडारी, बृजमोहन सिंह नेगी, वीरेन्द्र सिंह रावत, सोहन सिंह रावत, विनोद असवार, किरण किशोर भंडारी, सरिता गौड़, प्रभात डंडरियाल, राकेश चंद्र सती, चंडी प्रसाद थपलियाल और अन्य मौजूद रहे। 

शहर में आवंटित हो धरना स्थल 

उत्तराखंड संयुक्त संगठन मोर्चा ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर शहर में धरनास्थल आवंटित करने की मांग की है। मोर्चा में शामिल पीपुल्स फोरम, महिला मंच, संवैधानिक अधिकार मंच, संविधान बचाओ आंदोलन, बेरोजगार संगठन, बीपीएड संगठन, जनसंवाद और उक्रांद ने जिलाधिकारी से मांग की है कि परेड ग्राउंड में दून क्लब के सामने, गांधी रोड पर पुराना बस अड्डा या गांधी रोड पर दीनदयाल पार्क को धरनास्थल के रूप में आवंटित किया जाए। 

प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

परेड ग्राउंड स्थित खेल पार्किंग परिसर में धरना प्रदर्शन करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में डालनवाला थाना पुलिस ने अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डालनवाला थाना के प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव के अनुसार जिला खेल अधिकारी राजेश ममगाईं ने तहरीर दी कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे परेड ग्राउंड स्थित खेल पार्किंग परिसर में कुछ अज्ञात व्यक्ति घुस गए। पार्किंग परिसर में नियुक्त पीआरडी जवान के मना करने के बावजूद वह जबरन जल संस्थान की चहारदीवारी को फांदकर परिसर पार्किंग में प्रवेश किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए राजकीय कार्य में बाधा पहुचाई। प्रभारी ने बताया कि इस मामले में जिला खेल अधिकारी ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। अधिकारियों के निर्देश के बाद अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अनाधिकृत रूप से परिसर में प्रवेश करने तथा कार्य में बाधा पहुंचाने के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

डीएलएड प्रशिक्षितों का धरना 22वें दिन भी जारी 

डीएलएड प्रशिक्षितों का धरना सोमवार को 22वें दिन भी जारी रहा। शत प्रतिशत नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षितों ने जमकर नारेबाजी की। सुबह प्रार्थना सभा के बाद प्रशिक्षितों ने अपना विरोध शुरू किया। सोमवार को संचालन टिहरी डायट के प्रशिक्षितों ने किया। विरोध के दौरान प्रशिक्षितों ने कोरोना वायरस को लेकर भी चर्चा की। वहीं प्रशिक्षितों के एक प्रतिनिधिमंडल विधानसभा में विधायक और मंत्रियों से समर्थन लेने पहुंचा। विरोध जताने वालों में दीपक रावत, रामस्वरूप, देशराज, सुनील, दिव्या, नीलम, नमिता, गीता, विजय, नीतीश, नितिन समेत अन्य लोग शामिल रहे। 

 

 

LEAVE A REPLY