देहरादून। बुधवार देर रात घंटाघर स्थित इंद्रमणि बडोनी प्रतिमा के सामने पुलिस भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच को लेकर चल रहे यूकेडी के आंदोलन के दौरान हुए बवाल से नाराज यूकेडी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया।
यूकेडी ने उनके आंदोलन को बलपूर्वक षड्यंत्र के तहत खत्म करने का आरोप लगाया है। केन्द्रीय प्रवक्ता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि पहाड़ी विरोधी लोग नहीं चाहते कि उत्तराखंड क्रांति दल पेपर लीक घोटाले सहित विधानसभा भर्ती घोटाले और राज्य गठन बाद हुई सभी भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करें। इससे उनकी खुद की दुकानदारी प्रभावित हो रही है। यह वही लोग हैं जो उत्तराखंड आंदोलन के विरोधी थे।
उत्तराखंड क्रांति दल के लोगों ने तब भी अपनी परीक्षाएं और काम धंधे छोड़कर अलग राज्य के लिए आंदोलन किया और आज भी जब उत्तराखंड बन गया तो परीक्षाओं में धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है। दल के युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पंद्रह दिनों से देहरादून घंटाघर स्थित स्व. इंद्रमणि बडोनी के स्मारक पर यूकेडी के कार्यकर्ता अनशन पर हैं और इस घटना के बाद धरना स्थल पर लगातार कार्यकर्ता उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं।