देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ‘धामी की धूम’ नाम के फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई उनकी आपत्तिजनक फोटो और पोस्ट को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इस तरीके से झूठे समाचार प्रकाशित करने के लिए इस पेज के एडमिन, उनसे माफी मांगे, अन्यथा वह साइबर क्राइम के तहत एफआईआर दर्ज कराने के लिए बाध्य होंगे।
हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों निर्वाचन कार्यालय से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने सभी पोस्ट को तत्काल हटाने के आदेश दिए थे। इसको आपत्तिजनक व कानून के विरुद्ध माना था। उन्होंने कहा कि उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ कर नीचे एक जाली अखबार की कटिंग भी लगाई गई है।
लोग इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर उनकी पोस्टों पर कमेंट कर रहे हैं। पोस्ट में हरीश रावत के हवाले से दर्शाया गया है कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलेगी। जबकि यह खबर झूठी है। उन्होंने कभी भी इस तरीके का कोई बयान नहीं दिया है।