धारचूला के होटल से मिले जिला और क्षेत्र पंचायतों के गायब 41 सदस्य

0
60
Missing Members of district and Area panchayat Found in Dharchula Hotel

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के बाद गायब 41 जिला और क्षेत्र पंचायत सदस्य धारचूला के एक होटल में मिले हैं। पुलिस ने होटल जाकर पूछताछ की तो मामला खुला। इस दौरान केवल चार ही सदस्यों के पास आईडी कार्ड मिले। आईडी कार्ड न होने के कारण पुलिस ने होटल का भी चालान किया है। एसपी रामचंद्र राजगुरु के अनुसार सभी सदस्यों के नेपाल टूर पर जाने की संभावना है। मामला सदस्यों की खरीद-फरोख्त से संबंधित हो सकता है। इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी गई है। एसपी ने सभी सदस्यों को वापस उनके जिले भेजने के लिए कहा है। 

बता दें कि हाल ही में राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को इन सदस्यों की खोज करने और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश जारी किया था। 

जिला और क्षेत्र पंचायतों के अध्यक्षों के चुनाव में सदस्यों की खरीद फरोख्त, अपहरण, सदस्यों को विदेश घुमाने तक के आरोप लगते रहे हैं। इस बार देहरादून निवासी और अधिवक्ता विपुल जैन की याचिका पर उच्च न्यायालय ने सख्त रुख अपनाया।

हाईकोर्ट ने 17 अक्तूबर 2019 को आदेश पारित कर यह साफ कहा कि अगर खरीद फरोख्त या अन्य तरीके से जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र प्रमुख के चुनाव का प्रभावित होना पाया जाता है तो मुकदमा दर्ज करें। 

LEAVE A REPLY