देहरादून। उत्तराखंड में लगातार चार दिनों से कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। आठ अप्रैल के बाद से प्रदेश में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 35 है। ये आंकड़े सरकार को राहत देने वाले हैं।
-धारचूला में 11 नेपाली मजदूरों ने छारछुम और न्याबस्ती से महाकाली नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने यहां से तैरकर नेपाल जाने की कोशिश की। जिसमें एसएसबी की गश्त टीम ने सात नेपालियों को पकड़ कर थाना बलुवाकोट को सौंप दिया। वहीं, चार नेपाली नदी पार कर नेपाल पहुंचने में सफल रहे। दार्चुला नेपाल प्रशासन ने चारों नेपालियों को क्वारंटीन कर दिया है।
– मसूरी में आज सुबह मुजफ्फरनगर और यमुनानगर से तीन लोग पहुंचे। पुलिस ने मुजफ्फरनगर से आए एक व्यक्ति और यमुनानगर से आए एक पुरुष और महिला को होम क्वारंटीन कर दिया है। वहीं, मसूरी में ही लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलने पर एक नाई पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
-हल्द्वानी के बनभूलपुरा से पैदल नैनीताल पहुंचे युवक की भी कोरोनाजांच रिपोर्ट आ गई है। उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं गाजियाबाद से बागेश्वर पैदल जा रहे तीन लोगों को पुलिस ने पकड़कर होम क्वारंटीन कर दिया।
– राजकीय दून अस्पताल (कोरोना अस्पताल) की फ्लू ओपीडी में बदलाव किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य अस्पतालों से लाए जाने वाले शवों को भी दून अस्पताल की मोर्चरी में नहीं रखा जाएगा। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज प्रशासन का आला अधिकारियों से पत्र व्यवहार चल रहा है।