देहरादून। देहरादून से कोटा जाने वाली नंदा एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को सीट के लिए अब ज्यादा मारामारी नहीं करनी होगी। कारण कि रेलवे प्रशासन की ओर से नंदा देवी एक्सप्रेस में बृहस्पतिवार से तीन अतिरिक्त वातानुकूलित कोच लगाए जाएंगे।
स्टेशन अधीक्षक (परिचालन) सीताराम शंकर ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर नंदा देवी एक्सप्रेस में तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के दो व द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित का एक कोच लगाया जाएगा। ऐसे में अब ट्रेन में तीन अतिरिक्त कोच लगने से कोचों की संख्या 13 हो जाएगी।
13 फरवरी से 13 मई तक होंगे संचालित
वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच में 52 सीटें व दोनों वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच में कुल 144 सीटें होंगी। ऐसे में अब नंदा देवी एक्सप्रेस में 196 अतिरिक्त यात्री यात्रा कर सकेेंगे। फिलहाल तीनों नए कोच को 13 फरवरी से लेकर 13 मई तक संचालित किया जाएगा।
यदि कोच खाली जाते हैं तो उन्हें हटाया भी जा सकता है। यदि सभी कोच में यात्री जाते हैं तो उसका संचालन जारी रखा जाएगा। जिन नए कोच को नंदा देवी एक्सप्रेस में लगाया जा रहा है वह विशेष श्रेणी के हैं और उनमें तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।