देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। रविवार देर शाम पार्टी में नियुक्तियों को लेकर असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है।
नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष पद पर हुई नई नियुक्तियों से कई विधायक असहमत बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के छह से ज्यादा विधायक नाराज बताए जा रहे हैं। ये विधायक एक-दिन में राजधानी देहरादून में बैठक कर सकते हैं।
दोनों नेताओं में बंद कमरे में बातचीत की
वहीं इस बीच उत्तराखंड नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बंद कमरे में मुलाकात की। मंगलवार को यशपाल प्रीतम सिंह के आवास पर पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं में बंद कमरे में बातचीत की।
अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे
बता दें कि कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में प्रीतम सिंह भी शामिल थे। यशपाल आर्य को रविवार देर शाम नए नेता प्रतिपक्ष के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई थी। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद आर्य हल्द्वानी से देहरादून पहुंचे हैं। वह देहरादून में अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।