नए साल के लिए वन विभाग ने जारी किया अलर्ट, एक सप्ताह के लिए कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

0
191

ए साल को लेकर वन विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसको देखते हुए सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 16 टीमें बनाई गई हैं। यह टीम इस बात पर नजर रखेंगी कि कोई भी व्यक्ति नया साल का जश्न मनाने जंगल में प्रवेश न करे।नया साल मनाने के लिए कई बार लोग जंगलों में चले जाते हैं। इस दौरान जंगली जानवरों के शिकार की आशंका रहती है। वन्य जीवों के शिकार होने से बचाने और जंगल में आग की घटना न हो इसके लिए हर साल अलर्ट जारी किया जाता है। इस साल भी वन विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है।हरिद्वार रेंज के रेंजर दिनेश प्रसाद नौड़ियाल ने बताया कि दो से तीन-तीन सदस्यों की 16 टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जंगलों और उनकी सीमाओं पर 24 घंटे गश्त कर रही हैं, ताकि कोई भी शिकारी, वन्य जीव तस्कर जंगल में न घुस सके। वहीं, जनवरी के पहले सप्ताह तक सभी कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है।

 

LEAVE A REPLY