नए साल में ज्यादा ढीली होगी आपकी जेब, उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में महंगा होगा इलाज

0
134

सरकारी अस्पतालों में नए साल से इलाज महंगा हो जाएगा। पंजीकरण से लेकर भर्ती शुल्क और तमाम जांच के लिए मरीज को दस प्रतिशत अधिक दाम चुकाने पड़ेंगे। सरकारी अस्पतालों में ओपीडी पर्चा 28 रुपये में बनता है। जिसके लिए मरीज को नए साल से 31 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा अन्य सभी जांच, आइपीडी शुल्क आदि भी बढ़ जाएगा। दरअसल, प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में पूर्व के एक शासनादेश के तहत यूजर चार्ज में हर साल दस फीसद बढ़ोत्तरी की जाती है। बढ़ा शुल्क एक जनवरी से लागू होगा।

ओपीडी पर्चा-28-31 रुपये

भर्ती शुल्क-144-158

जनरल वार्ड-57- 63 रुपये

प्राइवेट वार्ड-144-158

पक्का प्लास्टर-855-940

कच्चा प्लास्टर-287-315

अल्ट्रासाउंड-570-627

एक्सरे (चेस्ट)-200-220

सीटी ब्रेन -2035-2238

सीटी अन्य-3109-3420

LEAVE A REPLY