विकासनगर। उत्तराखंड में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने हैं। उससे दो दिन मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचे और पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ जौनसार-बावर के सिद्धपीठ श्री महासू देवता मंदिर पहुंचे और मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने जीत की कामना की।
स्थानीय ग्रामीणों ने परंपरागत तरीके से किया पुष्कर सिंह धामी का स्वागत
इससे पूर्व सीएम ने जौनसार के लखस्यार व लखवाड़ स्थित चालदा-महासू मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। मंगलवार को चौपर से त्यूणी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्थानीय ग्रामीणों ने परंपरागत तरीके से स्वागत किया।
भाजपा सरकार बनने की कामना की
इसके बाद वह सड़क मार्ग से हनोल पहुंचे और महासू मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर देवता का आशीर्वाद लिया। सीएम के हनोल पहुंचने पर मंदिर प्रबंधन समिति व कारसेवकों ने उनका परंपरागत तरीके से स्वागत किया। मंदिर में पूजा पाठ कर सीएम ने राज्य में फिर से भाजपा सरकार बनने की कामना की।