नयार घाटी साहसिक महोत्सव”19 से 22 नवंबर तक

0
378

अप्रतिम सौंदर्य से सभी के मन को मोह लेने वाली प्रदेश के पौड़ी जनपद की नयार घाटी में पर्यटन, साहसिक खेलों और रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सतपुली के बिलखेत क्षेत्र में 19-22 नवंबर 2020 तक पहली बार तीन दिवसीय नयार घाटी साहसिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।बरसों बरस पर्यटन के लिहाज से बिल्कुल गरीब व कुपोषण की शिकार रही पौड़ी जिले की नयार घाटी में कुछ हलचल सी है। सदियों से चले आ रहे सूखे के खत्म होने व कुछ उम्मीदों की बूंदाबांदी की शुरुआत की खबर है। रोमांचकारी पर्यटन की यह बूंदे अगर सरकार ने अपनी हथेली पर सजा ली तो आने वाले कल में नयार घाटी में पर्यटकों की झड़ी लग जायेगी।राज्य गठन के 20 साल बाद इस लुटी पिटी नयार घाटी में रोमांचकारी पर्यटन की शुरुआत होने जा रही है।इसमें माउंटेन बाइकिंग, पैराग्लाइडिंग, कयाकिंग, ट्रेल रनिंग व एंगलिंग जैसी साहसिक प्रतियोगिताएं होंगी व युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।नयार नदी के आस पास का इलाका 19 नवंबर से 22 नवंबर तक गुलजार रहेगा। इस इलाके में चार दिन तक पैराग्लाइडिंग, एंगलिंग, माउंटेन बाइक,ट्रेल रनिंग व हॉट एयर बलूनिंग को लेकर खिलाड़ी कशमकश करेंगे। पूर्व में नयार नदी में राफ्टिंग, नौकायन, एंगलिंग का भी सफलता पूर्वक परीक्षण हो चुका है। जापान और नेपाल से भी प्रतिभागी पहुंच रहे हैं.जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल धीराज गर्ब्याल ने बताया कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर पर्यटन विभाग इस एडवेंचर महोत्सव के जरिये उत्त्तराखण्ड में एक नया टूरिस्ट स्पॉट विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है। जिला प्रशासन ने महोत्सव की पूरी तैयारी कर ली है। लैंसडौन तक आने वाले पर्यटक अब नयार नदी के किनारे बिलखेत, सतपुली में साहसिक पर्यटन का आनन्द उठा सकते हैं।13 राज्यों से करीब 70 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। (एमटीबी) माउंटेन ट्रैक बाइक प्रतियोगिता में प्रतिभागी 180 किमी दूरी तय करेंगे। तीसरी प्रतियोगिता ट्रेल रनिंग की रखी गई है। इसके प्रतिभागी गांव के पगडंडियों में दौड़ लगायेंगे। इसकी शुरूआत लैंसडोन से होगी। जोकि 63 किमी की तय की गई है। चौथी प्रतियोगिता एंग्लिंग ब्यास घाटी में आयोजित की जायेगी। इसमें 20 से अधिक प्रतियोगी हिस्सा लेंगे। 

LEAVE A REPLY