देहरादून। रणजी खिलाड़ी की जिंदगी पर अभिनेता शाहिद कपूर की बॉलीवुड फिल्म जर्सी की शूटिंग एक बार फिर उत्तराखंड की वादियों में होगी। इस महीने अंतिम सप्ताह से शुरू होने जा रही फिल्म में मसूरी और गढ़ी कैंट के विभिन्न दृश्य फिल्माए जाएंगे। शूटिंग के दौरान भीड़ न हो इसके लिए फाइनल तिथि अभी गुप्त रखी गई है।
बीते अक्टूबर माह में हुई फिल्म जर्सी की शूटिंग
कोरोनाकाल के चलते करीब छह माह बाद दून में फिल्म जर्सी की शूटिंग बीते अक्टूबर माह में हुई। इन 10 दिनों में दून स्कूल व मैदान में क्रिकेट की प्रैक्टिस और एक गाने के कुछ दृश्य शूट किए गए। इस बीच 11 अक्टूबर को चंडीगढ़ शूटिंग के लिए पूरी टीम रवाना हुई। अब एक बार फिर दून की वादियों में फिल्म के विभिन्न दृश्य दर्शाए जाएंगे।
शाहिद कपूर कर रहे एक क्रिकेट खिलाड़ी का किरदार
फिल्म में अभिनेता शाहिद कपूर एक क्रिकेट खिलाड़ी का किरदार निभा रहे हैं। जबकि उनके पिता अभिनेता पंकज कपूर एक कोच की भूमिका में हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी मुख्य किरदार निभा रही हैं। फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शूटिंग की जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारियां की गई हैं। शूटिंग के दौरान भीड़ न हो इसके लिए फाइनल तिथि अभी गुप्त रखी गई है।
पांच साल बाद एक साथ फिल्म में दिखेंगे शाहिद व पंकज कपूर
करीब पांच साल बाद शाहिद कपूर और पंकज कपूर एक साथ किसी फिल्म में दिखेंगे। इससे पहले 2015 में दोनों ने फिल्म शानदार एक साथ की थी।