नवरात्र पर महिलाओं को ई-कॉमर्स पोर्टल का तोहफा

0
143

शहर की महिलाओं को आर्थिक मजबूती देने के लिए अब नवरात्र पर ई-कॉमर्स पोर्टल का भी तोहफा मिलेगा। इन महिलाओं के द्वारा तैयार किए गए उत्पादों (जूट के बैग, हैंडप्रिटिंग) को बाजार की समस्या नहीं होगी। स्वयं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के साथ ही महिलाएं पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देंगी।
कैनाल रोड कंडोली में सोमवार को उत्तराखंड महिला समेकित विकास योजना के तहत महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग और जानकी देवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्कृति विभाग निदेशक बीना भट्ट व सचिव धर्मस्व एवं संस्कृति हरिचंद्र सेमवाल ने महिलाओं का उत्साह बढ़ाया। बीना भट्ट ने कहा कि ई-कॉमर्स पोर्टल लांच करना एक सराहनीय पहल है। जानकी देवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी की सचिव कविता चतुर्वेदी ने बताया कि महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ उनके उत्पादों के लिए बाजार तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। नवरात्र पर हम ई-कॉमर्स पोर्टल लांच कर रहे हैं। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY