काशीपुर। काशीपुर में नवविवाहिता ने अपने ही पति पर दुष्कर्म करने के बाद गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि पहले आरोपी ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में जब उसे गर्भ ठहर गया तो बदनामी के डर से कोर्ट मैरिज भी कर ली। शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताडित कर रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दहेज के लिए प्रताड़ित करता था पति
काशीपुर के बांसफोड़ान चैकी क्षेत्र निवासी महिला ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह 29 जून 2019 को पाटली मांडू बसेरा, जिला बिजनौर निवासी वसीम अहमद पुत्र नफीस अहमद के साथ हुआ है। आरोप है कि विवाह के बाद से उसके पति ने उसके साथ गाली गलौच और मारपीट शुरू कर दी तथा उसके परिजनों से नहीं मिलने दिया। वह पति के साथ रहना चाहती है। जबकि पति शादी में दहेज न लाने का आरोप लगाते हुए उसे तलाक देने को दबाव बना रहा था।
शादी का वादा कर बनाया था संबंध
पीड़िता का आरोप है कि वसीम ने शादी का वादा कर उससे शारारीक संबंध बनाए। जिससे दो माह का गर्भ ठहर गया। बाद में बदनामी के डर से वसीम ने उसके साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी। शादी के बाद आरोपित ने उसका गर्भपात करा दिया और उसका ससुराल में आना जाना भी बंद करा दिया। तब से मेरा पति रामनगर रोड स्थित एक निजी हॉस्पीटल मे रह रहा है। आरोपित उसे खर्च के लिए पैसे तक नहीं देता। उसे शक है कि उसके पति के अन्य महिलाओं से अवैध संबंध हैं। आरोपित उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसे पति से जान का खतरा है। कोतवाली पुलिस ने ननविवाहिता की तहरीर पर उसके पति के खिलाफ धारा 376, 313, 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।