देहरादून। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में नए सत्र के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन के इच्छुक छात्र 31 दिसंबर तक फार्म भर सकते हैं। आवेदन फार्म शिक्षा विभाग के जिला, खंड एवं उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय और उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की वेबसाइट से डाउनलोड कर भरा जा सकता है।
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून के प्रभारी प्रधानाचार्या डॉ. मीना काला ने बताया कि हर साल छठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए उत्तराखंड बोर्ड प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है। परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को ही विद्यायल में प्रवेश का मौका दिया जाता है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की जन्मतिथि एक अप्रैल 2008 से 31 मार्च 2012 के बीच की होनी चाहिए। यानि कि आयु एक अप्रैल 2021 तक नौ वर्ष से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए। डॉ. काला ने बताया कि अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने के बाद अपने ही विद्यालय में 31 दिसंबर तक जमा करना होगा। विद्यालय की ओर से सभी छात्रों के आवेदन पत्र उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 15 जनवरी तक जमा किया जाना है। उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से आवेदन फार्म का निर्धारित प्रारूप तैयार कर 29 जनवरी तक उत्तराखंड बोर्ड को भेजा जाना है।
28 फरवरी को होगी प्रवेश परीक्षा
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 28 फरवरी को प्रस्तावित है। परीक्षा एक ही पाली में सुबह 11 से दोपहर एक बजे के बीच आयोजित होगी। परीक्षा में कुल तीन खंड होंगे। प्रश्न पत्र में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, इसमें सामान्य एवं आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों द्वारा क्रमश 40 फीसद एवं 33 फीसद अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा।
ये है वेबसाइट- www.ubse.uk.gov.in