देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करा रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक को पांच महीने पहले केंद्र में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि रविवार को उसकी अचानक तबीयत खराब हुई थी। परिजनों ने युवक की मौत पर सवाल उठाए हैं।
इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी सतबीर बिष्ट ने बताया कि युवक की पहचान इशांत शर्मा पुत्र अखिल मोहन निवासी गुजराड़ा के रूप में हुई है। इशांत को पांच माह पहले उसके परिजनों ने दूरदर्शन केंद्र के सामने स्थित लाइफ केयर नाम के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। रविवार दोपहर सूचना मिली थी कि नशा मुक्ति केंद्र में उसकी मौत हो गई है।
इस पर पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि युवक को हरिद्वार रोड स्थित एक निजी अस्पताल भेजा जा चुका था। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। सूचना मिलने के बाद युवक के परिजन भी वहां पहुंच गए थे। पुलिस केंद्र में भर्ती अन्य युवकों से भी पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। युवक के परिजनों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, देर रात तक उनकी ओर से कोई तहरीर नहीं आई थी।