देहरादून। सूर्यदेव की आराधना और संतान के सुखी जीवन की कामना के लिए मनाया जाने वाला चार दिवसीय छठ पर्व आज से नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है। 19 नवंबर को खरना होगा, जिसमें व्रती 36 घंटे निर्जला उपवास रखेंगे जो अगले दिन सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होगा। पूजा के लिए शहर के हरबंसवाला, टपकेश्वर, मालदेवता, रिस्पना, नत्थनपुर, प्रेमनगर समेत विभिन्न घाटों पर साफ-सफाई के बाद छठ मैया की प्रतिमा बनाई गई हैं।
छठ पूजा का बिहार, झारखंड के साथ पूर्व उत्तर प्रदेश में काफी महत्व है, लेकिन उत्तराखंड के कई शहरों में भी आयोजक समिति इस पर्व को भव्य रूप से करवाती हैं। हालांकि इस बार कोरोनाकाल के चलते समितियों ने आयोजन न करने का ऐलान किया है। साथ ही नागरिकों से सामूहिक पूजा के बजाय घर पर ही पूजा की अपील की है। ऐसे में अधिकांश छठ व्रत रखने वालों ने घर पर पूजा की तैयारी शुरू कर दी है। नागरिकों ने बाजार में भी टोकरी, सुप और पूजा का सामान खरीदेना शुरू कर दिया है।
आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाईं के मुताबिक कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा होती है, जो इस बार 20 नवंबर को पड़ रही है। हालांकि, इसका प्रारंभ चतुर्थी तिथि से शुरू हो जाता है। सुबह स्नान के बाद अन्न ग्रहण किया जाएगा। इस दिन लौकी और चने की दाल आहार के रूप में लेने की काफी महत्ता है।
इस तरह होगा आयोजन
पहला दिन नहाय खाय में घरों में पूजा के साथ छठ मैया के गीत और भजन होते हैं, दूसरे दिन 19 को खरना होगा, जिसमें छठ मैया की आराधना के बाद व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखेंगी। 20 नवंबर को तीसरे दिन घाट किनारे जल में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जबकि 21 को चैथे और अंतिम दिन अघ्र्य देने के बाद व्रत खोलकर प्रसाद वितरित किया जाएगा।
मंडी में लौकी खरीदने के लिए उमड़ी भीड़
नहाय-खाय के दिन लौकी और चने की दाल खाना शुभ माना गया है। इसको लेकर मंगलवार को लालपुल सब्जी मंडी, हनुमान चैक और धर्मपुर मंडी में ग्राहकों ने लौकी की खूब खरीदारी की। हनुमान चैक मंडी के सब्जी विक्रता रकम ने बताया कि अन्य दिनों में लौकी अधिकतम 20 से 25 किलो बिकती थी, लेकिन दोपहर दो बजे तक ग्राहकों ने 45 किलो खरीदी। वहीं, पूर्वा सांस्कृतिक मंच के महासचिव सुभाष झा के साथ पदाधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को लौकी वितरित की।
छठ पर्व पर अवकाश को लेकर सीएम से मिले
बिहारी महासभा के पदाधिकारियों ने अन्य पर्वो की तरह छठ पर्व पर सार्वजनिक अवकाश की मांग करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। महासभा के सचिव चंदन कुमार झा ने बताया कि छठ पूजा को अधिकांश लोग घरों पर मना रहे हैं। बताया कि उत्तराखंड के पूर्वांचल के तकरीबन 14 लाख लोग निवास करते हैं। इनमें कई सरकारी कर्मचारी हैं। पर्व में व्रतियों को रातभर निर्जला उपवास करना होता है। ऐसे में इस दिन को सार्वजनिक अवकाश किया जाए।
बोले आयोजक
पूर्वा सांस्कृतिक मंच के महासचिव सुभाष झा ने बताया कि मंच दून में 18 घाटों पर पूजा आयोजन करवाता है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते सभी से अपील की जा रही है कि घर पर ही पूजा कर पर्व मनाएं। बिहारी महासभा के के सचिव चंदन कुमार झा ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर व्रतियों को वस्त्र, प्रसाद वितरित किया जाएगा।