ऋषिकेश। केंद्र सरकार की ओर से लाए गए नागरिक संशोधन कानून का देश में कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में विश्व हिंदू परिषद ने केंद्र सरकार के साथ मजबूती से खड़े होने की बात कही है। विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि विरोध और धमकी से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विश्व हिंदू परिषद सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। सरकार किसी भी धमकी या विरोध से डरने वाली नहीं है।
ऋषिकेश पहुंचे विहिप नेता आलोक कुमार ने बातचीत में कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान आदि देशों में जो हुमदू प्रताड़ित किए गए हैं, जो नारकीय जीवन जी रहे थे, उन सब को भारत की नागरिकता मिलनी चाहिए। हम इस मामले में केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून की वापसी का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण ट्रस्ट की ओर से कराया जाएगा। समय सीमा भी ट्रस्ट को ही तय करनी है।
उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद चैकीदारी करेगा, ताकि निर्माण में विलंब ना हो। इस काम में विश्व के सभी हिंदुओं का सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि पहले भी मंदिर को लेकर सवा रुपया सहयोग मांगा गया था। आठ करोड़ 25 लाख रुपया निर्माण के लिए प्राप्त हुआ था। विश्व के प्रत्येक ङ्क्षहदू को मंदिर के निर्माण में हाथ लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर का जो नक्शा पूरे देश में घुमाया गया था वही नक्शा आज हिंदुओं के दिल में बसा है। उसी के आधार पर मंदिर का निर्माण होना चाहिए।