नागालैंड के सीएम पहुंचे मसूरी के स्कूल, यहां पढ़ रहे अपने राज्य के बच्चों से की बातचीत

0
68
नेफियू रियो


मसूरी। नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो आज मसूरी के वुड स्टॉक स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूल में पढ़ रहे अपने राज्य के बच्चों से बातचीत कर कुछ बातें पूछी। वह आज देर शाम दिल्ली पहुंच कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और नागालैंड के विकास के साथ कई अहम मुद्दों पर वार्ता करेंगे।
जानकारी के मुताबिक वह आज सुबह हैलीकॉप्टर से मसूरी के पोलो गांउड पहुंचे। जहां से वह भारी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से मसूरी के वुड स्टॉक स्कूल गए। यहां उन्होंने स्कूल में पढ़ रहे नागालैंड के बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने स्कूल द्वारा दी जा रही शिक्षा और खानपान के बारे में पूछा।

मुख्यमंत्री द्वारा स्कूल का निरिक्षण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रविवार को देर शाम वह देहरादून में आयोजित ‘विरासत’ कार्यक्रम में गए थे। जहां सूफी और सांस्कृतिक कार्यक्रम काफी अच्छे थे। उत्तराखंड द्वारा अपनी संस्कृति को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने का काम किया जा रहा है।

देश के विकास के लिए बेहतर काम कर रहे हैं प्रधानमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि उत्तराखंड और नागालैंड अपनी संस्कृति का अदान-प्रदान करें, जिसे लेकर उन्होंने नागलैंड में 10 दिनों तक दिसंबर में आयोजित होने वाले ‘हॉर्नबिल महोत्सव’ में उत्तराखंड के कलाकारों और संगीतकारों को आमंत्रित किया है।

कहा कि मसूरी काफी खूबसूरत शहर है और मसूरी जैसे कई हिल स्टेशन नागालैंड में भी हैं। नागालैंड नार्थ ईस्ट का कठीन क्षेत्र है। यहां के लोगों को शांति चाहिए, जिससे प्रदेश का विकास हो सके। वह प्रदेश के लोगों के साथ लगातार नागाओं की समस्याओं के निराकरण के लिये काम कर रहे हैं।

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश के विकास के लिए बेहतर काम कर रहे हैं। उनके द्वारा नागालैंड के विकास के लिये कई योजनाओं को स्वीकृत किया गया है।

LEAVE A REPLY