देहरादून। वसंत विहार थाना क्षेत्र से अपहृत किशोरी को अहमदाबाद से बरामद करते हुए आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर देहरादून पहुंची। मामले में पुलिस ने पिछले हफ्ते पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस के अनुसार, पवन नाम का एक युवक अपने एक दोस्त के सहयोग से 13 साल की किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों की ओर से मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद पता चला कि आरोपित पवन इन दिनों दिल्ली के शहीदनगर में एक फैक्ट्री में काम कर रहा है। पुलिस ने वहां दबिश दी तो पता चला कि आरोपित का भाई पप्पू दोनों को दिल्ली से हरदोई ले गया है। हरदोई में दबिश गई, लेकिन तब तक आरोपित वहां से फरार हो चुका है। वसंत विहार पुलिस ने हरदोई पुलिस के साथ मिलकर पप्पू और पवन के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि पप्पू इन दिनों कोलकाता में छिपा हुआ है। काफी तलाश के बाद कोलकाता में पप्पू दबोच लिया गया। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि पवन इन दिनों अहमदाबाद में छिपा है। इस पर टीम अहमदाबाद भेजी गई, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
मारपीट के मामले में मुकदमा
रायपुर पुलिस ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने के मामले में एक नामजद समेत तीन के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। संदीप मनवाल निवासी अपर रायपुर का आरोप है कि अशोक यादव बीती छह जनवरी को उनके रेस्टोरेंट में आया और मारपीट की।
युवती का फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया
एक युवती का फोटो लगाकर उसके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर रिश्तेदारों को अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा निवासी एक युवती का फोटो लगाकर किसी ने उसके नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया है। इस फर्जी फेसबुक अकाउंट से अब अश्लील मैसेज और फोटो भी पोस्ट किए जा रहे हैं। यही नहीं युवती के परिचितों को भी इस तरह के मैसेज भेजे गए हैं। किसी परिचित ने युवती को इसकी जानकारी दी। जब युवती को इस बात का पता चला तो वह दंग रह गई।
युवती ने इसकी जांच की तो मामला सही मिला। युवती ने अपने परिवार के लोगों को इस बारे में अवगत कराया। परिवार के लोगों ने फेसबुक पर मैसेज भेजकर उसे यह अकाउंट बंद करने को कहा। आरोप है कि उसने अकाउंट बंद करने के बजाए परिवार के लोगों और युवती को बदनाम करने की धमकी दे दी। युवती ने इस बाबत सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। युवती का कहना है कि इस फर्जी फेसबुक अकाउंट से उसकी समाज में बदनामी हो रही है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस यह मामला साइबर सेल को भेज रही है।