नायाब तहसीलदार, डिप्टी जेलर व श्रमप्रवर्तन अधिकारी समेत कई पदों पर निकाली है भर्तियां, जल्द करें आवेदन

0
275

देहरादून। अगर आप भी सरकारी संस्थानों में ऑफिसर रैंक की नौकरी कर अपने सपनों को साकार बनाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इस आर्टिकल में बताई जाने वाली भर्ती में शामिल होकर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। आपको बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) द्वारा कई उच्च विभागों में खाली पड़े अधिकारी स्तर के 129 पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं जिसके लिए 9 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है जोकि 29 अगस्त की अंतिम तारीख तक जारी रहेगी। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम किसी भी स्ट्रीम में ग्रैजुएशन पास होना चाहिए। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी व आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अभी उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करना चाहिए। इसके अलावा आज हम इस आर्टिकल में आयोग द्वारा किन-किन पदों की भर्तियों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं और उन पदों में की चयन प्रक्रिया व भर्ती में  सफल अभ्यर्थियों को मिलेन वाली मासिक वेतन से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि इन दिनों सफलता द्वारा प्रतियोगी छात्रों को कई फ्री-कोर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिनकी मदद से कोई भी प्रतियोगी स्टूडेंट्स अपनी आगामी परीक्षा की पक्की तैयारी व कंप्लीट रिवीजन कर सकता है। 

किन-किन पदों पर हो रही है भर्ती 
नायाब तहसीलदार 
डिप्टी जेलर 
सप्लाई इंस्पेक्टर 
मार्केटिंग इंस्पेक्टर 
श्रमप्रवर्तन अधिकारी 
आबकारी निरीक्षक 
कर निरीक्षक 
गन्ना विकास निरीक्षक 
अन्य 

आवेदन के लिए निर्धारित आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के सभी आवेदांकर्ताओं को सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।  

चयन प्रक्रिया 
इस भर्ती में ऊमीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के दो चरणों प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जिसमें सफल होकर गुजरने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से होकर भी गुजरना होगा। 

मासिक वेतन 

पद                       मासिक वेतन
नायाब तहसीलदार      44,900 – 1,42,000
डिप्टी जेलर               35,400 – 1,12,000
सप्लाई इंस्पेक्टर        35,400 – 1,12,000
मार्केटिंग इंस्पेक्टर      35,400 – 1,12,000
श्रमप्रवर्तन अधिकारी    35,400 – 1,12,000
आबकारी निरीक्षक       44,900 – 1,42,000
कर निरीक्षक             35,400 – 1,12,000
गन्ना विकास निरीक्षक   29,200 – 92,300

करें फ्री में पक्की तैयारी 
अगर आप NDA/NA,CDS, Airforce, SSC, Army, BSF, Navy, Railway, State Bank Clerk, IBPS Clerk जैसे किसी भी एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते हैं तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta-app डाउनलोड कर सकते हैं। 

LEAVE A REPLY