देहरादून। संवाददाता। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है।
राज्य के 12 जिलों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद आज राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला व क्षेत्र व पंचायत अध्यक्ष चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। निर्वाचन आयुक्त चन्द्रशेखर भट्ट द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष के मतदान की तारीख 7 नवम्बर तय की गयी है। तथा इसी दिन ;मतदान वाले दिनद्ध ही शाम को चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी।
जिला व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के लिए नामांकन की तारीख 2 नवम्बर तय की गयी है तथा 4 नवम्बर नाम वापसी की तारीख तय की है प्रत्याशी 2 नवम्बर को 11 बजे से 3ः30 तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। तीन नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा प्रत्याशी चार नवम्बर को नाम वापसी ले सकेंगे मतदान 6 नवम्बर को होगा तथा इसी दिन मतदान का काम पूरा कर लिया जायेगा और देर शाम तक चुनाव परिणाम की घोषणा कर दिया जायेगा।
मतदान को सुरक्षित व शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा सभी केन्द्रों में मोबाइल केन्द्रों की वीडियों ग्राफी कराने व मतगणना लगाई गयी है मतदान केन्द्रों के 200 मीटर तक धारा 144 लागू रहेगी। निर्वाचन आयोग की नज़र सदस्यों की खरीद फरोख्त पर लगी हुई है। भाजपा द्वारा जहाँ अपने प्रत्याशी घोषित किये जा चुके है वहीं कांग्रेस आज अपने प्रत्याशी घोषित करने जा रही है।