देहरादून। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट के लिए तैयारी अंतिम चरण में है। परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा। जिले में परीक्षा के लिए कुल 26 केंद्र बनाए गए हैं। यह पहली बार है जब ऋषिकेश में भी नीट का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
आखिरकार काफी ऊहापोह के बाद रविवार को नीट का आयोजन होने जा रहा है। कोरोना को देखते हुए इस बार परीक्षा के लिए खास प्रोटोकॉल बनाया गया है। जहां एक तरफ परीक्षा केंद्र की संख्या बढ़ाई गई है, वहीं एक कक्ष में अधिकतम 12 ही छात्र बैठ सकेंगे। जबकि, पहले यह संख्या 24 रहती थी। शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए अभ्यर्थियों को अलग-अलग समय पर प्रवेश कराया जाएगा और इसी प्रकार निकासी होगी। प्रवेश द्वार पर भीड़ से बचने के लिए रिपोर्टिंग के लिए अलग-अलग स्लॉट दिए गए हैं।
इसके अलावा स्टाफ और अभ्यर्थियों की थर्मो गन से जांच की जाएगी। किसी का भी तापमान सामान्य से ऊपर होने या किसी भी प्रकार का लक्षण दिखने पर उन्हें अलग आइसोलेशन रूम में रखा जाएगा। परीक्षा केंद्र के बाहर इंतजार करते वक्त भी छात्र शारीरिक दूरी का पालन करें, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था बनाई जा रही है। सभी अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से तलाशी अनिवार्य होगी।
तलाशी लेने वाले कर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि मेटल डिटेक्टर किसी भी उम्मीदवार के शारीरिक संपर्क में नहीं आए। अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट बिना किसी को छुआए परीक्षा हॉल में प्रदर्शित करने होंगे। हस्ताक्षर के साथ मैनुअल उपस्थिति ली जाएगी। कोई भी अंगूठे का निशान नहीं लिया जाएगा। अभ्यर्थी पारदर्शी पानी की बोतल, छोटे हैंड सैनिटाइजर व परीक्षा से संबंधित दस्तावेज कक्ष में ले जा सकेंगे।
ये हैं परीक्षा केंद्र
सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, एसजीआरआर रेसकोर्स, एसजीआरआर पटेलनगर, एसजीआरआर तालाब, दून इंटरनेशनल स्कूल, सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट, तुलाज इंस्टीट्यूट, एसजीआरआर बांबे बाग, जीआरडी एकेडमी पटेलनगर, केवि सालावाला, केवि-नंबर 2, केवि ओएनजीसी, केवि बीरपुर, केवि एफआरआइ, केवि आइएमए, केवि अपर कैंप, केवि ओएलएफ, केवि ओएफडी, जसवंत मॉर्डन, स्कॉलर्स होम, शिवालिक इंस्टीट्यूट, डीएसबी ऋषिकेश, निर्मल आश्रम एनडीएस ऋषिकेश, एशियन स्कूल, चिल्ड्रंस एकेडमी व दिल्ली पब्लिक स्कूल।
क्या पहने सकते हैं और क्या नहीं
– सभी अभ्यर्थियों के लिए मास्क और ग्लव्स पहनना जरूरी है।
-पारंपरिक कपड़े पहन कर परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति है।
-अगर अभ्यर्थी हल्के कपड़े पहन कर आते हैं तो बेहतर होगा।
-पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए लंबी बांह के कपड़े पहनने की अनुमति नहीं।
-अभ्यर्थी स्लिपर और सैंडल पहन कर आ सकते हैं, जूते पहनने की अनुमति नहीं है।
-गहने या इसी तरह के दूसरे पहनी जाने वाली चीजें पहनने की अनुमति नहीं है।
इन चीजों की मनाही
ज्योमेट्री या पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, मुद्रित या हाथ से लिखा पेपर, स्टेशनरी, खुले या पैक्ड खाद्य पदार्थ, मोबाइल फोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्युपेन, स्लाइड रूल्स, लॉग टेबल, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट।
विपिन बलूनी (प्रबंध निदेशक बलूनी क्लासेज) का कहना है कि ज्यादातर छात्र अंतिम दिनों में रिवीजन को लेकर चिंता और घबराहट से गुजरने लगते हैं। अपनी मेहनत पर भरोसा करें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें, सफलता जरूर मिलेगी। परीक्षा को लेकर सभी दिशा-निर्देश भी ध्यान से पढ़ लें।