देहरादून। नीट-यूजी ऑल इंडिया काउंसिलिंग के प्रथम राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज शुरू हो रही है। पहले पंजीकरण मंगलवार से शुरू होने थे, लेकिन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने कुछ तकनीकी कारणों से इसे एक दिन के लिए स्थगित कर दिया। बता दें कि काउंसिलिंग तीन चरण में आयोजित की जाएगी। इसमें मॉपअप राउंड भी शामिल है। मॉपअप राउंड केवल डीम्ड/सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ईएसआइसी कॉलेज और एम्स व जिपमर के लिए आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा डीम्ड/सेंट्रल यूनिवर्सिटी और ईएसआइसी कॉलेजों को स्ट्रे वेकेंसी राउंड के तहत भी सीट भरने का अवसर मिलेगा।
दरअसल, देशभर के मेडिकल कॉलेजों में नीट के माध्यम से दाखिले किए जाते हैं। इनमें 15 फीसद सीटों पर ऑल इंडिया काउंसिलिंग के तहत सीट आवंटित की जाती हैं, जबकि डीम्ड/रुसेंट्रल यूनिवर्सिटी, ईएसआइसी कॉलेज और एम्स व जिपमर में भी दाखिले इसी माध्यम से होते हैं। जिसका जिम्मा मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) के पास है। काउंसलिंग प्रक्रिया के अंतर्गत 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटे (एआइक्यू) की सीटों के लिए उम्मीदवारों को एमसीसी की वेबसाइट पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। ऑल इंडिया कोटा और केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सीटों के लिए सामान्य वर्ग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 1000 रुपये, जबकि एससी-एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग और पीडब्ल्यूडी के लिए 500 रुपये है। वहीं, डीम्ड विश्वविद्यालयों की सीटों के लिए 5000 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देय होगा।
ये है काउंसिलिंग शेड्यूल
प्रथम राउंड
पंजीकरण एवं शुल्क भुगतान-27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक।
च्वाइस फिलिंग एवं लॉकिंग-28 अक्टूबर से दो नवंबर तक। (च्वाइस लॉकिंग दो नवंबर शाम चार बजे से)
सीट आवंटन-5 नवंबर।
रिपोर्टिंग-6 नवंबर से 12 नवंबर तक।
द्वितीय राउंड
पंजीकरण एवं शुल्क भुगतान-18 नवंबर से 22 नवंबर तक।
च्वाइस फिलिंग एवं लॉकिंग-19 नवंबर से 22 नवंबर तक। (च्वाइस लॉकिंग 22 नवंबर शाम तीन बजे से)
सीट आवंटन-25 नवंबर
रिपोर्टिंग-26 नवंबर से 2 दिसम्बर तक।
मॉपअप राउंड
मॉपअप राउंड (डीम्ड/सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ईएसआइसी कॉलेज और एम्स व जिपमर)
पंजीकरण एवं शुल्क भुगतान-10 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक।
च्वाइस फिलिंग एवं लॉकिंग-11 दिसंबर से 14 दिसंबर तक। (च्वाइस लॉकिंग 14 दिसंबर शाम तीन बजे से)
सीट आवंटन-17 दिसम्बर।
रिपोर्टिंग-18 दिसंबर से 26 दिसम्बर तक।
डीम्ड/सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ईएसआइसी कॉलेजों का स्ट्रे वेकेंसी राउंड-28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक।