देहरादून। नीट यूजी की राज्य काउंसिलिंग शुक्रवार से शुरू हो गई है। पहले चरण में 10 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे।
हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हेमचंद्र पांडे ने बताया कि काउंसिलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। छह से 10 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन, फीस व च्वॉइस भरनी होगी।
पहले चरण की काउंसिलिंग 18 तारीख को खत्म होगी। द्वितीय चरण व मॉपअप, स्ट्रे वेकेंसी राउंड का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। काउंसिलिंग शुल्क 3000 रुपये रखा गया है। अभ्यर्थी hnbumu.ac.in पर लॉगइन कर सकते हैं। कुलपति ने बताया कि राज्य कोटे की सीट के लिए यह जरूरी है कि अभ्यर्थी ने उत्तराखंड से 10वीं व 12वीं पास की हो। वहीं, ऑल इंडिया-मैनेजमेंट कोटे के लिए किसी भी राज्य के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।