लोहारी गांव के बांध प्रभावितों का धरना जबरन समाप्त कराए जाने के विरोध में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सैकड़ों समर्थकों के साथ सोमवार को लखवाड़ ब्यासी परियोजना की ओर कूच किया। उन्हें रोकने के लिए बाड़वाला में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। परियोजना क्षेत्र तक न जाने देने के विरोध में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत 47 लोगों ने गिरफ्तारियां दी। इस दौरान पुलिस बल और समर्थकों के बीच धक्का मुक्की भी हुई।सभी गिरफ्तार लोगों को देहरादून पुलिस ले जाया गया। जहां सभी को निजी मुचकलों पर रिहा कर दिया गया। दोपहर करीब 12 बजे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने परियोजना क्षेत्र के लिए कूच किया। उनके साथ सैकड़ों समर्थक थे। बाड़वाला में उन्हें रोकने के लिए पहले ही कई थानों की फोर्स लगाई गई थी। यहां पर पुलिस ने बैरिकेट लगाया हुआ था। प्रीतम सिंह और उनके समर्थक बैरिकेट को हटाकर आगे बढ़ गए। जिस पर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष और समर्थक पैदल ही आगे बढ़ गई। डुमेेट गांव के पास पुलिस बल ने उन्हें फिर से रोक लिया। जिस पर वे सड़क पर ही धरने पर बैठक गए। समर्थकों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। करीब तीन घंटे चले धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके समर्थन में समर्थकों ने भी गिरफ्तारियां दी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बांध प्रभावितों के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा।
मसूरी अस्पताल में कोरोना जांच की तैयारी तेज, बड़ी संख्या में...
देश में जिस तरह से कोरोना के मामले सामने आए है उसे देखते हुए स्वास्थय विभाग ने अपनी तैयारी शुरु करने का दावा किया...
Block title
रक्षा मंत्री से मिले मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष; ऑपरेशन सिंदूर को...
उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ़्ती शमून क़ासमी ने मंगलवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उनके...