नेपाली पेंशनरों के लिए तीन दिन खुलेंगे अंतरराष्ट्रीय झूला पुल

0
257

International swing bridge on Indian border will open for three days for Nepal pensioners

धारचूला। भारतीय बैंकों से पेंशन लेने वाले नेपाल के पेंशनरों के लिए बुधवार से तीन दिन के लिए अंतरराष्ट्रीय झूला पुल खुलेंगे। इस दौरान अन्य लोगों की आवाजाही बंद रहेगी। सेना सहित तमाम विभागों से रिटायर हुए नेपाल के हजारों लोग लॉकडाउन के कारण पेंशन के लिए भारत नहीं आ सके हैं।

तीन माह से पेंशन नहीं ले पाने से आर्थिक संकट का सामना कर रहे नेपाली पेंशनरों ने नेपाल प्रशासन से झूला पुल खोलने के लिए गुहार लगाई थी। नेपाल प्रशासन के दार्चुला और बैतड़ी जिलों के मुख्य जिला अधिकारियों की ओर से धारचूला और पिथौरागढ़ प्रशासन को पुल खोलने के लिए अनुरोध पत्र भेजा था।

जिलाधिकारी की ओर से अनुमति मिलने के बाद आठ से 10 जुलाई तक धारचूला, जौलजीबी और झूलाघाट पुलों को खोला जाएगा। धारचूला के उपजिलाधिकारी एके शुक्ला ने बताया कि बुधवार को सुबह नौ से दिन में एक बजे तक नेपाल से आने वाले पेंशनरों के लिए झूला पुल खोला जाएगा।

इसके बाद अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक वापस जाने के लिए पुल खोला जाएगा। इस दौरान अन्य लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। झूला पुलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नेपाल से आने वाले सभी पेंशनरों की स्क्रीनिंग और जांच करेगी।

LEAVE A REPLY