रायवाला। रायवाला के पास नेपाली फार्म तिराहे पर टोल प्लाजा बनाने के विरोध में ग्राम प्रधान संगठन ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। बुधवार को धरने पर बैठे जन प्रतिनिधियों ने टोल प्लाजा को अन्यायपूर्ण बताते हुए विरोध किया। प्रधान संगठन के न्यायपंचायत श्यामपुर अध्यक्ष विजय पाल जेठूडी ने जनहित में टोल प्लाजा का कार्य बंद करवाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि इससे हर दिन ब्लाक व तहसील आने-जाने वालों को अनावश्यक शुक्ल चुकाना पड़ेगा। वहीं ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सोबन सिंह कैंतुरा ने भी टोल प्लाजा निर्माण पर सख्त आपत्ति जताई। उन्होंने इस बारे में सबसे राय सुमारी करने की मांग की है। रायवाला के ग्राम प्रधान सागर गिरी ने कहा कि कोरोना की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रही जनता पर टोल का भार डालना कतई उचित नहीं है।
इस दौरान धरने पर बैठे जन प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा है कि सरकार का यह फैसला स्वीकार नहीं किया जाएगा। जब तक यह फैसला वापस नहीं लिया जाता धरना जारी रहेगा। धरने पर गौहरीमाफी के ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल, हरिपुरकलां की ग्राम प्रधान गीतांजली जखमोला, साहबनगर के ग्राम प्रधान ध्यान सिंह असवाल, शांतिप्रसाद थपलियाल जयेंद्र रावत आदि बैठे हैं।