देहरादून। 35वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंतिम दिन उत्तराखंड के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया। इनमें अंकिता ध्यानी ने गोल्ड व अनिकेतन ने गोल्ड जीता है, जबकि अनीषा ने ब्रॉन्ज मेडल कब्जाया। आंध्र प्रदेश में चल रही नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंकिता ध्यानी ने अंडर-18 वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने चार मिनट 27 सेकेंड के रिकॉर्ड समय में दौड़ पूरी की। अंकिता के कोच महेशी हैं।
अनिकेत काला ने अंडर-20 में शॉट पुट में पहला स्थान पाया। उनका स्कोर 17.97 मीटर रहा। उनके कोच जगजीत सिंह (ओएनजीसी) हैं। अनीषा ने अंडर-16 वर्ग की 2000 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने 6 मिनट 35 सेकेंड में दौड़ पूरी की।
वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेलेंगी अंकिता
अंकिता ने 1500 मीटर दौड़ रिकॉर्ड समय में पूरी की। उन्होंने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप-2020 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।