नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप के लिए औली तैयार, सीएम रावत करेगें शुभारंभ

0
233

देहरादून। नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप के लिए विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली पूरी तरह से तैयार है। देशभर से लगभग 250 खिलाड़ी शुक्रवार को औली पहुंच जाएंगे। आठ फरवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चैंपियनशिप का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहेंगे।

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से 8 से 10 फरवरी तक आयोजित होने वाली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार औली की ढलान पर प्राकृतिक बर्फ होने से चैंपियनशिप रोमांचक होगी।

आर्टिफिशियल बर्फ की जरूरत नहीं पड़ी
निचली ढलान पर चार फीट बर्फ और ऊपरी ढलान पर 5 से 6 फीट तक बर्फ है। जिससे आर्टिफिशियल बर्फ की जरूरत नहीं पड़ी। नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप सीनियर, जूनियर व सब जूनियर वर्ग में आयोजित की जाएगी।

इसमें पुुरुष व महिला वर्ग, जूनियर अंडर-21, जूनियर अंडर-18 के लिए स्लैलम व जायंट स्लैलम प्रतियोगिता होगी। सब जूनियर अंडर-16 व अंडर-14 के लिए जायंट स्लैलम और पुरुष व महिला वर्ग में स्नो बोर्ड, जूनियर अंडर-21 व अंडर-18 में स्नो बोर्ड और क्र्रॉस कंट्री स्कीइंग रेस आयोजित की जाएगी।

LEAVE A REPLY