नैनीताल जिले में 41 दिन में 16 बच्चे कोरोना संक्रमित, वायरल के मामले बढ़े

0
166

हल्द्वानी : कोरोना संक्रमण के मामले रह-रहकर सामने आ रहे हैं। माना जा रहा है कि तीसरी लहर में सर्वाधिक प्रभावित बच्चे होंगे। इसके चलते अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच रहे बच्चों पर खास निगरानी रखी जा रही है। अस्पतालों की ओर से नियमित रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय में भेजी है। पिछले 41 दिन में 16 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि इस बीच अस्पताल पहुंचने वाले बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ज्यादातर बच्चों में संक्रमण की समस्या आ रही है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि पंत के अनुसार दो जुलाई से 11 अगस्त तक की रिपोर्ट के अनुसार शून्य से पांच वर्ष तक के पांच बच्चे और छह से 18 वर्ष तक के 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि इनमें गंभीर लक्षण नहीं पाए गए। इलाज के बाद सभी स्वस्थ हैं। डा. पंत ने बताया कि भले ही कोरोना के मामले कम हैं, लेकिन लोगों को अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है। बता दें कि इस बीच अस्पताल पहुंचने वाले बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ज्यादातर बच्चों में संक्रमण की समस्या आ रही है।

LEAVE A REPLY