नैनीताल : नैनीताल में पुलिस महकमे में उस समय खलबली मच गई जब 112 पर किसी ने पुलिस को झील में युवकों के डूबने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही आनन-फानन में तल्लीताल थाना और मल्लीताल कोतवाली पुलिस कर्मी झील में नाव लेकर युवकों की तलाश में जुट गए।
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर शहर में मूसलाधार बारिश हो रही थी। इस दौरान करीब एक बजे 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि झील में एक नाव डूब गई है। जिसमें कुछ युवक सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।
सूचना के बाद मूसलाधार बारिश के बीच कोतवाली और तल्लीताल थाना समेत एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, और जल पुलिस के जवान नाव से झील में उतरकर युवकों की तलाश करने लगे। करीब पांच मिनट तक तलाशने के बाद बीच झील में जाकर देखा तो नाव के अगल-बगल कुछ युवक तैर रहे थे। युवकों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।