नैनीताल। संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन के दिशानिर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीमें गठित कर ली है। गठित टीमें शहर के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर कोरोना जांच में जुट गई है।
बता दें कि शहरों के साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। जिस की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच के लिए रोस्टर तैयार कर लिया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग कर्मियों और ग्राम विकास अधिकारी को शामिल कर टीमें गठित की गई है। टीमों ने ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाकर कार्य करना शुरू कर दिया है।
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के समीपवर्ती जग्यूडा खुर्पाताल क्षेत्र में जांच अभियान चलाया। डॉ पल्लवी गहतोड़ी ने बताया कि 25 ग्रामीणों की रैपिड एंटीजन जांच की गई। जिसमें दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों संक्रमिततो को कोरोना मैडिसन किट उपलब्ध करा कर होम आइसोलेट कर दिया गया है। अभियान में ग्राम विकास अधिकारी उमेश सनवाल, मनमोहन भैसोड़ा, हेमंती जोशी, पूर्व ग्राम प्रधान मनमोहन कनवाल, विक्रम कनवाल, दर्शन कनवाल आदि लोग मौजूद रहे।