नैनीताल। बीते 24 घंटे से भी अधिक समय से बारिश आफत बनकर बरस रही है। भारी बारिश के चलते शहर के तल्लीताल स्थित डीएम आवास के समीप सुरक्षा और बाउंड्री वॉल ढह गई। गनीमत रही कि दीवार के मलबे की चपेट में कोई नहीं आया, अलबत्ता दीवार का मलबा क्षेत्र निवासी पुष्पा भट्ट के प्लॉट में घुस गया। जिससे उनके निर्माणधीन भवन के बीम कॉलम और निर्माण सामग्री मलबे से दब गई। भवन स्वामी द्वारा लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है। उन्होंने नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक तल्लीताल कनिस्टन कंपाउंड निवासी पुष्पा भट्ट पाषाण देवी मंदिर में पुजारन है। उनके द्वारा क्षेत्र स्थित अपनी भूमि पर भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसके लिए बीम और कॉलम डाले गए थे। मूसलाधार बारिश होने के कारण उनके भवन के ठीक ऊपर बनी सड़क की सुरक्षा दीवार के साथ ही बाउंड्री वॉल गुरुवार दोपहर अचानक भरभरा कर गिर गयी। दीवार के पत्थरों के साथ ही पानी के साथ भारी मात्रा में आया मलबा उनके प्लाट में घुस गया। जिसमें भवन निर्माण के लिए डाले गए बीम और कॉलम भी दब गए।
पुष्पा भट्ट ने बताया कि पूर्व में भी बाउंड्री वॉल टूट कर मलबा उनके घर मे घुस गया था। जिसके बाद दोबारा भारी भरकम दीवार का निर्माण कर दिया गया। वह मंदिर में पूजा पाठ कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। मलबा आने से भवन के निर्माण कार्य को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है।