नैनीताल यातायात नियमों के उल्लंघन में सबसे आगे नैनीताल, देहरादून सबसे पीछे

0
213

प्रतीकात्मक तस्वीरदेहरादून। प्रदेश भर में 15 दिन चले अभियान में यातायात पुलिस ने 2852 लोगों को बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाते पकड़ा। जबकि 9923 लोगों का चालान दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाने के आरोप में किया गया। सबसे ज्यादा चालान नैनीताल में तो सबसे कम देहरादून में काटे गए।

पुलिस महानिरीक्षक यातायात केवल खुराना के निर्देश पर एक से 15 दिसंबर तक प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाया गया था। डीआईजी ने बताया कि चेकिंग में 185 नाबालिग वाहन चलाने के आरोप में पकड़े गए। दोषपूर्ण नंबर प्लेट और बिना डीएल वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में नैनीताल पुलिस अव्वल रही है।

नैनीताल जिले में दोषपूर्ण नंबर प्लेट पर 2859 और बिना डीएल के 740 चालान हुए। दूसरे नंबर ऊधम सिंह नगर पुलिस रही। दोनों मामलों में यहां क्रमशः 2135 और 701 चालान किए गए। हरिद्वार 55 नाबालिग वाहन चालकों के चालान हुए। देहरादून में अभियान के दौरान सबसे कम कार्रवाई हुई। डीआईजी ने बताया यातायात नियमों का पालन कराने को भी भविष्य में इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।

LEAVE A REPLY