नौ दिसंबर को होगा उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू करने पर फैसला 

0
164

कोविड काल में उत्तराखंड में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ाई शुरू करने पर सरकार नौ दिसंबर को फैसला करेगी। नौ दिसंबर को प्रस्तावित मंत्रिमंडल की बैठक में इसका प्रस्ताव आएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।केंद्र की ओर से मानक जारी होने के बाद भी अभी तक प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षण संस्थानों में सामान्य रूप से पढ़ाई शुरू करने पर फैसला नहीं लिया है। केंद्र सरकार कह चुकी है कि सामाजिक दूरी सहित अन्य मानकों का पालन करते हुए पढ़ाई शुुरू की जा सकती है।दूसरी ओर, प्रदेश में कोरोना के मामले अब फिर रफ्तार पकड़ रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए ही प्रदेश सरकार की ओर से कोई फैसला नहीं लिया जा सका है। प्रदेश सरकार अब इस मामले में नौ दिसंबर को प्रस्तावित मंत्रिमंडल की बैठक में विचार करेगी। कैबिनेट के लिए प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। इसमें यह भी तय होगा कि कॉलेज कब से खुलेंगे और यह भी कि पढ़ाई किस तरह से होगी।उच्च शिक्षण संस्थाओं में सामान्य रूप से पढ़ाई शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इस मामले में सभी मंत्रियों की राय ली जाएगी। इसका प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जा सकता है। हर पहलू को ध्यान में रखकर ही सरकार कोई फैसला लेगी।

 

LEAVE A REPLY