पंजीकरण स्लाट बढ़ने और श्रद्धालुओं को टोकन जारी करने से पटरी पर लौटी चारधाम यात्रा व्यवस्था

0
68

ऋषिकेश : यात्रा के एक माह में ऋषिकेश बस टर्मिनल कंपाउंड में काफी अव्यवस्था हावी रही। पंजीकरण को लेकर उमड़ी भीड़ और परेशान श्रद्धालुओं का कोई सुध लेने वाला नहीं था। अब प्रशासन ने दर्शन के स्लाट 5000 करने के साथ श्रद्धालुओं को टोकन जारी करने की सुविधा दी है। जिसके बाद शुक्रवार से व्यवस्था पटरी पर लौटती नजर आई।

बीते गुरुवार को जिला अधिकारी डा. आर राजेश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने बस टर्मिनल कंपाउंड, यहां के वेडिंग प्वाइंट, धर्मशाला, श्री भरत मंदिर इंटर कालेज और गुरुद्वारा में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया था। जिसके बाद जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव के निर्देश पर यात्रा में दर्शन का स्लाट 5000 किए जाने की घोषणा की थी।

इसके साथ ही पुलिस की ओर से पंजीकरण की लाइन में खड़े होने वाले यात्रियों को टोकन व्यवस्था लागू कर दी गई थी। ढाई हजार यात्रियों को टोकन जारी किए गए थे। शेष यात्रियों को श्री भरत मंदिर इंटर कालेज और यहां के वेडिंग प्वाइंट और धर्मशाला में ठहराया गया।

पुलिस प्रशासन की ओर से यात्रियों के पड़ाव स्थल पर ही टोकन जारी करने की सुविधा प्रदान की गई। इसके बाद पंजीकरण काउंटर में अन्य दिनों की अपेक्षा कम भीड़ रही। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय शुक्रवार की सुबह ही बस टर्मिनल कंपाउंड पहुंची और यात्रियों से उनकी परेशानी पूछी। टोकन प्राप्त करने वाले यात्री यहां बैठकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते नजर आए।

एसपी देहात ने बताया कि श्री भरत मंदिर इंटर कालेज में शुक्रवार की सुबह ढाई हजार टोकन जारी करने की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर उपस्थित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने एसपी देहात से यहां पांच उप निरीक्षक और 10 कांस्टेबल और बढ़ाए जाने की मांग की। बस अड्डा परिसर सहित श्री भरत मंदिर इंटर कालेज में श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था पुलिस प्रशासन की ओर से की गई है।

LEAVE A REPLY