पंतनगर। न्यू ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनने की कोशिशों के बीच पंतनगर में मौजूदा रन-वे के उच्चीकरण की प्रक्रिया जारी है। रन-वे की रिकार्पेटिंग के लिए 12 करोड़ में टेंडर अवार्ड कर दिया गया है। इसे गुजरात की कंपनी तीन माह में पूरा करेगी।
रिकॉर्पेटिंग के बाद 16 हजार टन फोर्स झेलने की क्षमता वाला पंतनगर का रन-वे 18 हजार टन फोर्स झेलने लायक हो जाएगा। इससे यह स्पाइस जेट कंपनी के विमानों के मुफीद होगा और यहां से हवाई सेवाओं में बढ़ोतरी हो सकेगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि अब तक रन-वे (1372 मीटर लंबाई) विमान के उतरते समय स्ट्रेंथ 16 हजार टन घर्षण बल (यात्रियों सहित विमान का वजन एवं जितने किमी. प्रति घंटा गति से जमीन पर टकराते समय पड़ने वाला बल) के उपयुक्त था।
इसके चलते दिल्ली-पंतनगर-कानपुर-मुंबई हवाई मार्ग पर अनुबंधित स्पाइस जेट कंपनी की प्रस्तावित हवाई सेवा शुरू नहीं हो पा रही थी। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। रिकार्पेटिंग का कार्य लगभग तीन-साढ़े तीन माह में पूरा हो जाएगा। इसके बाद पंतनगर एयरपोर्ट का रन-वे 18 हजार टन बल झेलने के उपयुक्त होगा। जो स्पाइस जेट विमानों के अनुकूल है। बताया कि रिकार्पेटिंग के दौरान कोई विमान सेवा बाधित नहीं की जाएगी। रात्रि और विमान आने से एक घंटे पूर्व तक और जाने के एक घंटे बाद कार्य होगा।