पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की मास्टर्स, पीएचडी व एमसीए की प्रवेश परीक्षा 26 और 27 सितंबर को ऑनलाइन होंगी। एडमिशन कमेटी की संस्तुति के बाद विवि कुलपति डॉ. तेज प्रताप ने इसकी अनुमति दी है।
विवि के संयोजक प्रवेश डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों को घर बैठे प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा। उन्हें इसके लिए कैमरे सहित लैपटॉप, 4जीबी रैम, ड्युअल कोर सीपीयू और गूगल क्रोम का नया वर्जन इंस्टॉल करना होगा। इसके साथ ही अच्छी नेटवर्क कनेक्टीविटी का होना भी जरूरी है।
कड़े होंगे प्रवेश परीक्षा के नियम
संयोजक प्रवेश डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक अपना लैपटॉप व कैमरा हमेशा ऑन रखना होगा। अभ्यर्थी परीक्षा देते समय अपने साथ परीक्षा संबंधी सामग्री जैसे पाठ्य पुस्तक, नोट्स या मोबाइल इत्यादि नहीं रख सकता है। अभ्यर्थी की सभी गतिविधियां कैमरे में कैद होंगे। इसके लिए उसे पांच चेतावनी जारी होंगी। इसके बाद उसकी उत्तर पुस्तिका जमा करा दी जाएगी और उन्हें फिर प्रश्न पत्र देखने का मौका नहीं मिल पाएगा। किसी कारण यदि किसी परीक्षार्थी को परीक्षा के समय नकल अथवा अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उसकी उत्तर पुस्तिका को रिकॉर्ड करने के बाद उसे बंद कर दिया जाएगा।
स्नातक में पांच सितंबर तक अंकपत्र अपलोड करने का एक और मौका
स्नातक स्तर पर प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को अंक पत्र और वेटेज सर्टिफिकेट अपलोड करने का आखिरी मौका पांच सितंबर तक और दिया गया है। संयोजक प्रवेश डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि पहले अंकपत्र व अन्य प्रमाणपत्र अपलोड करने के लिए 15 अगस्त तक का समय दिया गया था। अब तक प्राप्त हुए आवेदनों में से अभी भी कई अभ्यर्थियों ने अपने अंक अपलोड नहीं किए हैं। पांच सितंबर के बाद किसी भी दशा में किसी भी अभ्यर्थी का अंकपत्र या अन्य प्रमाणपत्र अपलोड नहीं किया जा सकेगा। मेरिट लिस्ट में उन्हीं अभ्यर्थियों का नाम दिया जाएगा, जिन्होंने अपने अंकपत्र और अन्य प्रमाणपत्र अपलोड किए होंगे।