देहरादून। इसे पुलिस की नाकामी मान लीजिए या बेपरवाही कि पटेलनगर क्षेत्र देह व्यापार का अड्डा बनता जा रहा है। चार माह के भीतर यहां चार देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया जा चुका है। इनमें से तीन रैकेट एक माह के भीतर पकड़े गए हैं। यह स्थिति पुलिस के सत्यापन अभियान को भी सवालों के कठघरे में खड़ा करती है।
दून में देह व्यापार के सबसे ज्यादा मामले पटेलनगर के देहराखास में सामने आने की एक वजह यह भी है कि यहां पीजी का संचालन करने के नाम पर मकान और फ्लैट आसानी से मिल जाते हैैं। इसी का फायदा उठाकर आपराधिक प्रवृत्ति के लोग यहां मकान या फ्लैट लेकर देह व्यापार कराने लगते हैैं। डीआइजी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वह इस मामले को गंभीरता से लें। देह व्यापार करने और कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।
पुलिस का भी नहीं खौफ
शनिवार को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने देहराखास में जिस रैकेट को पकड़ा, उसका संचालन एक वेबसाइट के जरिये हो रहा था। यह वेबसाइट रविवार को भी चल रही थी।
पटेलनगर में पकड़े गए देह व्यापार के धंधेबाज
-26 जुलाई 2021 को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने देहराखास में दबिश देकर सात महिलाओं और छह पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था।
-आठ अक्टूबर 2021 को पुलिस ने जीएमएस रोड स्थित स्पा सेंटर में दबिश देकर एक महिला व पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालिका को गिरफ्तार किया।
-नौ अक्टूबर 2021 को पुलिस ने बंजारावाला स्थित एक मकान में दबिश देकर कुछ महिलाओं व पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। इस मामले में दो को गिरफ्तार किया गया।