पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा-सरकार रामदेव से करे ब्रांड एंबेसडर बनने की अपील

0
183

पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि सरकार अगर योगगुरु बाबा रामदेव से वैक्सीन का ब्रांड एंबेसडर बनने की अपील करे तो वे बाबा की तरफ से बोलने को तैयार हैं। इसके साथ ही कहा कि इलाज के नाम पर मरीजों के साथ होने वाली लूट पर आईएमए सवाल क्यों नहीं उठाता ? मंगलवार को एक निजी चैनल के सवाल-जवाब में आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि उनका किसी से विवाद नहीं है। स्वयं बाबा रामदेव ने खेद जताकर विवाद को विराम दे दिया। पर, सवाल खत्म नहीं हुए। अगर आईएमए वाले काला दिन मना रहे हैं तो आयुर्वेद जगत में आयुर्वेदाचार्य भगवा डे मना रहे हैं।  आचार्य ने कहा कि गांव-गांव में लोगों में वैक्सीन को लेकर भ्रम बना हुआ है। गांव का व्यक्ति बाबा रामदेव पर बहुत विश्वास करता है। जो संगठन इतना हंगामा खड़ा कर रहा है, उसने देश के निर्माण के लिए क्या योगदान दिया? स्वार्थ से ग्रसित व्यक्ति ही आयुर्वेद की खिलाफत कर सकता है।

LEAVE A REPLY